उच्चस्तरीय जांच की मांग,कैंडल मार्च

रांची : झारखंड छात्र परिषद द्वारा रविवार को समाजसेवी उदय शंकर ओझा के असामयिक निधन पर कैंडल मार्च निकाल कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की गयी. कैंडल मार्च शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाला गया. मौके पर परिषद के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि उदय शंकर ओझा की मौत के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:50 AM
रांची : झारखंड छात्र परिषद द्वारा रविवार को समाजसेवी उदय शंकर ओझा के असामयिक निधन पर कैंडल मार्च निकाल कर गहरी शोक संवेदना प्रकट की गयी. कैंडल मार्च शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक निकाला गया. मौके पर परिषद के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि उदय शंकर ओझा की मौत के लिए मेडिका अस्पताल पूरी तरह से जिम्मेवार है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
अगर दोषियों को सजा नहीं दी गयी, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. कैंडल मार्च में सुनील गुप्ता, जीतेंद्र वर्मा, रमेश गोप, शशि ठाकुर, मो सरवर, उत्तम यादव, मोइज अख्तर, साजिद उमर, रेयाज खान, प्रेम वर्मा, मो मुजीब कुरैशी, वेदप्रकाश सिंह, अकिलुरर्हमान, दीपू गाड़ी, उमाशंकर तांती, मंतोष सिंह, सन्नी सिन्हा, सत्येंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version