पदाधिकारी 17 से हड़ताल पर
रांची : झारखंड राज्य अवर शिक्षा सेवा संघ की बैठक रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में हुई. मौके पर वक्ताआें ने कहा कि सरकार शिक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. सरकार को संघ द्वारा 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई […]
रांची : झारखंड राज्य अवर शिक्षा सेवा संघ की बैठक रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में हुई. मौके पर वक्ताआें ने कहा कि सरकार शिक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है. सरकार को संघ द्वारा 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. अवर शिक्षा सेवा के पदाधिकारी 17 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
वहीं एक अक्तूबर को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला प्रभारी का मनोनयन किया गया है. बैठक में राम प्रसाद महतो, जय प्रकाश नारायण शर्मा, राम आशीष पंडित, रामनाथ राम, हकीमुद्दीन अंसारी, विमलकांत झा, शेख असीम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.