आज शहर के कई हिस्सों में घंटों गुल रहेगी बिजली
रांची. शहर के कई हिस्सों में सोमवार को घंटों बजली गुल रहेगी. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुतािबक विभिन्न सब स्टेशनों के तहत मरम्मत और लाइन शिफ्टिंग का काम चलेगा, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है. सेवा सदन सब-स्टेशन के शहीद चौक, बकरी बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से दिन के 11 से […]
रांची. शहर के कई हिस्सों में सोमवार को घंटों बजली गुल रहेगी. विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुतािबक विभिन्न सब स्टेशनों के तहत मरम्मत और लाइन शिफ्टिंग का काम चलेगा, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है.
सेवा सदन सब-स्टेशन के शहीद चौक, बकरी बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से दिन के 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी. इस अवधि में अपर बाजार, जालान रोड, शहीद चौक के आसपास, जेजे रोड, पुस्तक पथ, कुंजलाल स्ट्रीट, बड़ालाल स्ट्रीट, गांधी चौक, लालजी हिरजी रोड व एस एन गांगुली रोड, सेवा सदन रोड सहित अन्य इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी.
रानी बागान फीडर के जोड़ा तालाब, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, चेशायर होम रोड, केसर कॉलोनी सहित अन्य संबंधित इलाके में दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. उधर, राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी व रातू रोड फीडर से दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में दुर्गा पूजा को देखते हुए लाइन मरम्मत का काम किया जायेगा. इससे पहाड़ी मंदिर व आसपास के इलाकों के अलावा जय प्रकाश नगर,न्यू मधुकम, बानो मंजिल रोड, केशव नगर, हरमू रोड,गाड़ीखाना चौक, आर्यापूरी, रातू रोड, मेट्रो गली, कृष्णा नगर कॉलोनी, अलका पूरी ,बिड़ला मैदान सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
कांके में भी आपूर्ति रहेगी बाधित : कांके ग्रिड से कांके सब-स्टेशन तक आनेवाली 33 केवी लाइन से सोमवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन की मरम्मत की जायेगी. वहीं, कांके सब-स्टेशन के अरसंडे फीडर से भी दिन के 11 से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे बाजार टांड़, अरसंडे, बोड़ेया, होचर, संग्रामपुर, ब्लॉक चौक सहित अन्य इलाकों के उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी .