पिस्कानगड़ी: सिठियो निवासी शम्स तबरेज की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की शाम शम्स तबरेज के शव के साथ नचियातू के पास रिंग रोड को डेढ़ घंटे जाम रखा. जाम के कारण रोड के दोनों अोर वाहनों की कतार लग गयी.
जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय टू) संदीप कुमार गुप्ता से जामकर्ताअों ने अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने, तुपुदाना व रिंग रोड के आसपास पुलिस आउट पोस्ट खोलने तथा रिंग रोड में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की. जामकर्ताअों का कहना था कि मामले में पुलिस ने जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उन्हीं के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है. यही अपराधी हैं. जामकर्ता रांची डीसी व एसपी को भी बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में क्षेत्र के समाजसेवियों ने ग्रामीणों को समझाया.
डीएसपी ने भी आश्वासन दिया कि घटना में संलिप्त लोगों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. हिरासत में लिये गये लोगों से भी सख्त पूछताछ की जायेगी. सुविधानुसार क्षेत्र में ओपी का निर्माण होगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया व शव को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया. मौके पर धुर्वा इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार, रातू के प्रभारी अमोद सिंह व सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे. शम्स तबरेज की रविवार की देर शाम नचियातू चौक के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.