सरयू राय ने जयपुर में पीडीएस दुकानों की व्यवस्था देखी
रांची. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने राजस्थान के जयपुर में जन वितरण प्रणाली की दो दुकानों का जायजा लिया. श्री राय अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत वंबोरी व हथोज गांव में चल रही दुकानों में गये. वहां उन्हें बताया गया कि अन्नपूर्णा भंडार योजना के माध्यम से करीब एक […]
रांची. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने राजस्थान के जयपुर में जन वितरण प्रणाली की दो दुकानों का जायजा लिया. श्री राय अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत वंबोरी व हथोज गांव में चल रही दुकानों में गये.
वहां उन्हें बताया गया कि अन्नपूर्णा भंडार योजना के माध्यम से करीब एक सौ तरह की गैर पीडीएस सामग्री राशन दुकानों से उपभोक्ताअों को अनुदान पर दी जाती है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने फ्यूचर ग्रुप के साथ करार किया है. सामान बेचने के एवज में दुकानदारों को 20 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं श्री राय ने जयपुर में राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव सुबोध अग्रवाल के साथ बैठक की और वहां की जन वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली.