रिम्स निदेशक ने दिया शो-कॉज का जवाब लावारिसों को खाना देने का प्रावधाान नहीं

रांची: रिम्स में एक महिला को फर्श पर खाना देने के मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर द्वारा जारी शो-कॉज का रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने जवाब भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार जवाब ई-मेल से ही भेजा गया है. रिम्स निदेशक ने अपने जवाब में लिखा है कि ऐसे पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:25 AM
रांची: रिम्स में एक महिला को फर्श पर खाना देने के मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर द्वारा जारी शो-कॉज का रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने जवाब भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार जवाब ई-मेल से ही भेजा गया है.

रिम्स निदेशक ने अपने जवाब में लिखा है कि ऐसे पांच लावारिस लोग रिम्स परिसर में पड़े रहते थे. वह महिला भी उन्हीं में से एक थी. वह रिम्स में भर्ती भी नहीं थी. उसका प्लास्टर खोल कर भी जांच की गयी थी, जिसमें उसे स्वस्थ पाया गया. चूंकि, महिला मानसिक रूप से बीमार थी, इसलिए उसे रिनपास में भर्ती करा दिय गया है. निदेशक ने लिखा है कि रिम्स प्रबंधन की जवाबदेही केवल रिम्स में भर्ती मरीजों के प्रति है. यहां लावारिस लोगों को खाना देने का भी कोई प्रावधान नहीं है. खाना बांटनेवाले कर्मचारी ने अपने मन से उस महिला को खाना दे दिया था.

इधर, विभाग द्वारा उनके जवाब का अध्ययन किया जा रहा है. इस पर भी मंथन हो रहा है कि रिम्स परिसर में कोई भी लावारिस व्यक्ति कैसे रह सकता है? ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की कोई जवाबदेही है या नहीं? वहीं, स्वास्थ्य विभाग की नजर हाइकोर्ट पर भी टिकी हुई है.
लावारिसों को हटाने के लिए प्रशासन काे पत्र
रांची. रिम्स लावारिसों की शरण स्थली बन गया है. शहर में जिसे कहीं आशियाना नहीं मिलता है, वह रिम्स में पहुंच जाता है. रिम्स प्रबंधन द्वारा सोमवार को जब अस्पताल परिसर में लावारिस की गिनती करायी गयी, तो 12 लावारिस मिले. इसमें तीन का ही इलाज वार्ड में चल रहा है. सूत्रों की मानें तो अन्य नौ लावारिस खाने व रहने के लिए रिम्स में हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को जिला प्रशासन से लावारिसों को शिफ्ट कराने का आग्रह किया है. एसडीओ को प्रबंधन ने पत्र भेजा है, जिसमें उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने काे कहा है.
शिफ्ट होने तक खाना देने का निर्देश : रिम्स में शिफ्ट नहीं होने तक लावारिसों को भोजन उपलब्ध कराने को कहा गया है. किचन प्रभारी, डायटिशियन और खाना बांटने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस लावारिस के पास खाने का बरतन नहीं हो उसे हरहाल में थाली उपलब्ध करायी जाये.
जिला प्रशासन को यह अवगत कराया गया है कि हमारे पास 12 लावारिस हैं, जिसमें सिर्फ तीन का इलाज चल रहा है. वैसे लावारिस जिनका इलाज नहीं चल रहा है, उन्हें अन्य जगह शिफ्ट किया जाये.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version