विनय अग्रवाल की टीम जीती

रांची: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कार्यकारिणी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में काम करेगी. सोमवार को हुई मतगणना में विनय अग्रवाल की टीम के 13 प्रत्याशी जीते. वहीं आरडी सिंह की टीम के आठ सदस्य ही जीत सके. रविवार काे कुल 2117 वाेट पड़े थे. मतगणना के बाद 2053 मत ही वैध पाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:29 AM
रांची: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कार्यकारिणी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में काम करेगी. सोमवार को हुई मतगणना में विनय अग्रवाल की टीम के 13 प्रत्याशी जीते. वहीं आरडी सिंह की टीम के आठ सदस्य ही जीत सके. रविवार काे कुल 2117 वाेट पड़े थे. मतगणना के बाद 2053 मत ही वैध पाये गये. 64 मतपत्र रिजेक्ट कर दिये गये. मतगणना रात 11 बजे तक चली. विनय अग्रवाल को सर्वाधिक (1482) मत मिले.

चेंबर भवन में मतों की गिनती की प्रक्रिया करीब सुबह 9.30 बजे शुरू हुई. डेढ़ घंटा बंडल बनाने में लगा. 11 बजे से गिनती शुरू हुई. शाम पांच बजे करीब 600 मतों के गिने जाने की सूचना चुनाव समिति के चेयरमैन ललित केडिया ने दी. करीब पौने आठ बजे एक हजार मतों के गिने जाने की घोषणा की गयी. इस वक्त तक विनय अग्रवाल टीम से 13 तथा आरडी सिंह टीम के आठ सदस्य आगे चल रहे थे. अंत तक यही परिणाम रहा.

मतगणना का काम चेंबर भवन के चौथे तल पर हो रहा था. वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पांचवें तल पर मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया जा रहा था.
यहां दोनों टीम के समर्थक जमे रहे. परिणाम घाेषित हाेते ही विजेताआें के समर्थकों में काफी उत्साह था. पर कुछ प्रत्याशी अपनी हार सुनिश्चित देख समय से पहले ही चले गये.
दोनों टीम के विजेता
टीम विनय : विनय अग्रवाल, रंजीत गाड़ोदिया, कुणाल आजमानी, अानंद गोयल, अश्विनी राजगढ़िया, सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, राहुल मारू, राम बांगड़, तुलसी पटेल, अनिल गाड़ोदिया, वरुण जालान, मनीष सर्राफ.
टीम आरडी : आरडी सिंह, राहुल साबू, किशोर मंत्री, प्रदीप कुमार जैन, काशी प्रसाद कनोई, पूजा ढाढा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल.

Next Article

Exit mobile version