बरसात में नहीं हटेगा अतिक्रमण

इटकी. मेडिको सिटी के लिए चिह्नित इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की 85 एकड़ भूमि पर रेलवे स्टेशन के समीप 43 लोगों द्वारा किये गये कथित रूप से अतिक्रमण को फिलहाल नहीं हटाया जायेगा. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की की उपस्थिति में मंगलवार को सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व अतिक्रमणकारियों के बीच हुई वार्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 5:04 AM
इटकी. मेडिको सिटी के लिए चिह्नित इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला की 85 एकड़ भूमि पर रेलवे स्टेशन के समीप 43 लोगों द्वारा किये गये कथित रूप से अतिक्रमण को फिलहाल नहीं हटाया जायेगा. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की की उपस्थिति में मंगलवार को सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व अतिक्रमणकारियों के बीच हुई वार्ता में उक्त निर्णय लिया गया. श्री तिर्की ने कहा कि उनके मंत्रित्व काल में उक्त भूमि को स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को स्थानांतरित किया था. जिस पर शिक्षा विभाग द्वारा जेसीइआरटी का निर्माण शुरू किया गया.
उन्होंने बरसात के मौसम में गरीबों की झुग्गी-झोंपड़ी नहीं उजाड़ने की बात सीओ से कही. वार्ता के दौरान राजेन किस्पोट्टा, अबु माज व अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि अतिक्रमणकारियों को 25 सितंबर तक अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश अंचल प्रशासन की ओर से जारी किया गया था. उक्त तिथि के बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने संबंधित नोटिस जारी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version