कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
अनगड़ा. विशेष ग्रामसभा को लेकर आयोजित कार्यशाला में कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि सामुदायिक प्रयास से ही सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है. विशेष ग्रामसभा का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. उप […]
अनगड़ा. विशेष ग्रामसभा को लेकर आयोजित कार्यशाला में कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि सामुदायिक प्रयास से ही सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है. विशेष ग्रामसभा का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विशेष ग्रामसभा में अगले तीन साल की कार्य योजना ली जायेगी. वंचितों को योजनाओं का लाभ पहले मिले, इसका विशेष ध्यान रखना है.
अध्यक्षता प्रमुख अनिता गाड़ी व संचालन बीडीओ संध्या मुंडू ने किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संगीता लाल, सीओ जेके मिश्रा, उपप्रमुख बेबी यासमीन, बीइइओ चंद्रेश्वर पंडित, बीएसओ रंजना बरियार, जिपस रंथा महली, मुखिया मोतीराम मुंडा, सीबीआइ प्रबंधक प्रीति, आइओबी प्रबंधक रवि कुमार सहित कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.