स्थानीय नीति के विरुद्ध सीएम का पुतला फूंका
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने स्थानीय नीति के संकल्प (संख्या – 3198) व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन अध्यादेश का विरोध करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ प्रेमशाही मुंडा, शिवा कच्छप व अजय तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति के संकल्प में आवासीय प्रमाण पत्र की […]
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा ने स्थानीय नीति के संकल्प (संख्या – 3198) व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन अध्यादेश का विरोध करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ प्रेमशाही मुंडा, शिवा कच्छप व अजय तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति के संकल्प में आवासीय प्रमाण पत्र की बात आदिवासियों-मूलवासियों के हित में नहीं है़ इसे खारिज किया जाये़ सीएनटी व एसपीटी एक्ट आदिवासियों का संविधान है, जिसमें किसी तरह का बदलाव बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
सरकार सीएनटी एक्ट की धारा 21 और एसपीटी एक्ट की धारा 13 में संशोधन कर आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन मल्टीनेशनल कंपनियों व कॉरपोरेट घरानों को देना चाहती है़ इसे किसी कीमत पर बदलने नहीं देंगे़ मौके पर दिनेश उरांव, गीता उरांव, अभय भुटकुंवर, सुनील मुर्मू, बलकू उरांव, निरंजना हेरेंज, दीपा मिंज, राइमनी मुंडा, शोभा कच्छप, रूपचंद केवट, श्रवण लोहरा आदि मौजूद थे़