रांची : अोवरब्रिज की अोर से राजेंद्र चौक की अोर जा रही सफेद रंग की हुंडई कार ( जेएच 10 एडब्लू 8400) से साइकिल सवार बड़ा घाघरा निवासी तनु तिर्की घायल हो गये. वे रोड के किनारे गिर गये, जिससे उनकी कमर व हाथ में चोट लगी अौर साइकिल भी टूट गयी.
घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने उस कार को रोका. स्थानीय लोगों ने कहा कि कार की रफ्तार तेज थी. यदि साइकिल सवार किनारे नहीं रहता, तो उन्हें अौर गंभीर चोट आती. ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को डोरंडा थाना भेजा, वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.