मूकदर्शक बनी रही पुंदाग पुलिस
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा स्थानीय युवकों ने खेत में छिपे ट्रक चालक को खोज निकला और पकड़ कर पीटा रांची : पुदांग ओपी क्षेत्र के साहू चौक में दुर्घटना में बाइक सवार मधुसूदन साहू की मौत के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को खेत में उतार दिया. बचने के […]
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद हंगामा
स्थानीय युवकों ने खेत में छिपे ट्रक चालक को खोज निकला और पकड़ कर पीटा
रांची : पुदांग ओपी क्षेत्र के साहू चौक में दुर्घटना में बाइक सवार मधुसूदन साहू की मौत के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को खेत में उतार दिया. बचने के लिए अंधेरे में खेत में जा छिपा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले ट्रक को घेर लिया. इसके बाद ट्रक में आग लगा दी.
आक्रोशित लोग चालक को खोजने लगे. स्थानीय युवकों ने खेत में छिपे ट्रक चालक को खोज निकला और पकड़ कर पीटने लगे. यह सब घटना पुंदाग पुलिस के सामने होती रही, लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी रही. जब घटना पुंदाग पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गया, तब वहां अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, धुर्वा थाना प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव, नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार को भेजा गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए हटिया डीएसपी शिवेंद्र कुमार भी पहुंचे.
जब आक्रोशित को शांत कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस मंगवाया गया, तब जाकर चालक के साथ मारपीट करने वाले लोग वहां से धीरे- धीरे खिसक गये. स्थानीय लोगों का कहना था कि मधुसूदन पढ़ने- लिखने में अच्छा युवक था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोहरदगा निवासी उसके परिजनों को दी है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि मधुसूदन हेलमेट भी नहीं पहने हुए था. अगर वह हेलमेट पहने होता, तब दुर्घटना में उसकी जान बच सकती थी.
एसएसपी आवास पहुंचे ग्रामीण : पीसीआर के पुलिसकर्मियाें को निलंबित करने की मांग को लेकर ग्रामीण देर रात एसएसपी आवास पहुंचे़ लोगों का कहना था कि पीसीआर के पुलिसकर्मी युवक को रिम्स लाने की जगह ट्रक के खलासी को बचाने में लगे हुए थे़, जबकि खलासी मामूली रूप से जख्मी हुआ था़