20 सस्ती होंगी टैक्स फ्री फिल्मों की टिकटें

रांची : राजधानी के मल्टीप्लेक्स संचालक फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘गुटरू गुटरगूं’ की टिकट का मूल्य 20 रुपये कम करेंगे. वाणिज्य कर विभाग के रांची सर्कल की पहल पर मल्टीप्लेक्स संचालकों ने टिकट की कीमत में कमी करने पर सहमति प्रदान कर दी है. मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 5:38 AM
रांची : राजधानी के मल्टीप्लेक्स संचालक फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘गुटरू गुटरगूं’ की टिकट का मूल्य 20 रुपये कम करेंगे. वाणिज्य कर विभाग के रांची सर्कल की पहल पर मल्टीप्लेक्स संचालकों ने टिकट की कीमत में कमी करने पर सहमति प्रदान कर दी है.
मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी और सर्कल के आयुक्तों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में फिल्म टैक्स फ्री करने की वजह से टिकट के मूल्य पर पड़ने वाले असर का आकलन किया गया. मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना था कि उनको लाभ उठाने के लिए सभी स्क्रीनों पर हर शो में फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘गुटरू गुटरगूं’ ही चलाना होगा. कोई भी दूसरी फिल्म का एक शो चलाने पर भी टैक्स में छूट का दावा नहीं किया जा सकेगा. टैक्स फ्री फिल्में चलाने पर हाउसफुल की भी गारंटी नहीं है.
मल्टीप्लेक्स संचालक ही तय करेंगे टिकटों की दर : अंत में वाणिज्य कर पदाधिकारियों के आग्रह पर मल्टीप्लेक्स संचालकों ने टिकट के मूल्य में 20 रुपये कमी करने पर सहमति दी.
हालांकि, टिकट की दर मल्टीप्लेक्स संचालक ही निर्धारित करेंगे. मालूम हो कि मल्टीप्लेक्स को फिल्म चलाने के एवज में 40 हजार रुपये प्रति सप्ताह सरकार को मनोरंजन कर के रूप में देना पड़ता है. फिल्म के लिए टिकट की दर का निर्धारण मल्टीप्लेक्स स्वयं करते हैं. इस वजह से राज्य सरकार द्वारा फिल्मों को टैक्स फ्री करने पर मल्टीप्लेक्स में टिकटों के दर में ज्यादा राहत नहीं मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version