भिड़े आप कार्यकर्ता,प्रदेश प्रभारी पर चला अंडा-टमाटर

रांचीः ‘आप’ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को होटल सिटी पैलेस के बाहर जम कर हंगामा किया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सोमनाथ त्रिपाठी इस होटल में थे. आप के कार्यकर्ताओं ने इन पर अंडा और टमाटर भी फेंका. इनका आरोप था कि जिन कार्यकर्ताओं ने झारखंड में पार्टी को खड़ा किया, उनसे बगैर सलाह किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 4:27 AM

रांचीः ‘आप’ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को होटल सिटी पैलेस के बाहर जम कर हंगामा किया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सोमनाथ त्रिपाठी इस होटल में थे. आप के कार्यकर्ताओं ने इन पर अंडा और टमाटर भी फेंका.

इनका आरोप था कि जिन कार्यकर्ताओं ने झारखंड में पार्टी को खड़ा किया, उनसे बगैर सलाह किये 11 सदस्यीय अभियान समिति का गठन किया गया है. इन लोगों ने प्रदेश प्रभारी से सवाल किया कि जो पार्टी में नहीं हैं, उन्हें समिति में कैसे जगह मिल गयी? कुछ लोगों ने उनसे धक्का-मुक्की भी की. लगभग एक घंटे तक वहां हंगामा होता रहा. अपने आप को झारखंड का प्रदेश प्रभारी बताने वाले सोमनाथ त्रिपाठी राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस करने आये थे.

कैसे शुरू हुआ मामला: बुधवार को अपराह्न् तीन बजे ‘आप’ के प्रदेश प्रभारी सोमनाथ त्रिपाठी का प्रेस कांफ्रेंस निर्धारित था. इसकी सूचना आप के कार्यकर्ताओं को नहीं दी गयी थी. भनक पाकर आप के कार्यकर्ता होटल पहुंच गये और प्रदेश प्रभारी से बहस शुरू कर दी. इसी बीच कुछ लोग श्री त्रिपाठी के ऊपर अंडा और टमाटर फेंकने लगे. कार्यकर्ताओं ने 11 सदस्यीय कमेटी को भंग करने की मांग की.

सीन-1: दिन के 3.00 बजे:
सोमनाथ त्रिपाठी अपने कुछ लोगों के साथ होटल सिटी पैलेस पहुंचते हैं. होटल के बाहर खड़े हैं. तभी वहां कुछ कार्यकर्ता पहुंचते हैं और श्री त्रिपाठी व बसंत हेतमसरिया के साथ बहस करने लगते हैं. एक कार्यकर्ता अपने मोबाइल फोन से अपने कुछ सहयोगियों को मामले की पूरी जानकारी देता है. कुछ देर बाद वे लोग भी वहां पहुंच जाते हैं. देखते-देखते कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ जाती है और वे लोग बहस करने लगते हैं. मामला बिगड़ता देख श्री त्रिपाठी को कुछ लोग बाहर खड़ी कार पर बैठाकर भेज देते हैं.

सीन-2: दिन के 3.30 बजे: होटल राजस्थान पैलेस के पास आप के कार्यकर्ता श्री त्रिपाठी को देख लेते हैं. वहां भी हंगामा शुरू कर देते हैं. कार्यकर्ता उन्हें फिर से पकड़ कर होटल सिटी पैलेस के पास ले जाते हैं. एक कार्यकर्ता ने नारेबाजी की और उनसे तत्काल इस्तीफा देने को कहा. इसी बीच कार्यकर्ता बोलेरो पर टूट पड़ते हैं. काफी देर तक हंगामा के बाद सिटी पैलेस पहुंचते हैं. फिर श्री त्रिपाठी को होटल भेज देते हैं.

Next Article

Exit mobile version