54 किलो गांजा के साथ युवती समेत चार गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापामारी कर 22 पैकेट गांजा (54 किलो) के साथ युवती सहित चार सप्लायर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सप्लायर में पश्चिम बंगाल निवासी बाबू, असम निवासी चिंपु, भागलपुर निवासी मिथुन और रायबरेली (यूपी) निवासी रूबी के नाम शामिल हैं. गिरोह के सरगना मिथुन और बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 1:49 AM
रांची: पुलिस ने बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापामारी कर 22 पैकेट गांजा (54 किलो) के साथ युवती सहित चार सप्लायर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सप्लायर में पश्चिम बंगाल निवासी बाबू, असम निवासी चिंपु, भागलपुर निवासी मिथुन और रायबरेली (यूपी) निवासी रूबी के नाम शामिल हैं. गिरोह के सरगना मिथुन और बाबू हैं.
वर्तमान में चारों एक साथ दिल्ली के नरेला में रह कर गांजा का कारोबार करते थे. बाबू नरेला में गांजा की पुड़िया बना कर बेचने का काम करता था. गिरोह के सरगना का संबंध भुवनेश्वर में सक्रिय गांजा कारोबारियों से है. ये लोग भुवनेश्वर से गांजा लाकर दिल्ली ले जाते थे. ये लोग चार बार भुवनेश्वर से दिल्ली गांजा की प्लाई कर चुके हैं. सप्लायर पुलिस से बचने के लिए एक युवती को साथ लेकर चलते थे. वह चिंपु की पत्नी बन कर रहती थी.
पुलिस कैसे पहुंची सप्लायर तक : गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी ने चेन छिनतई के आरोप में वैशाली निवासी विनोद सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि वह दो साल से यह काम कर रहा है. उसका कपड़ा स्टेशन रोड स्थित एक होटल में है. गोंदा थाना प्रभारी ने बुधवार को दारोगा रश्मि और जमादार रन विजय को उक्त होटल भेजा. इसी दौरान स्टेशन रोड स्थित कोणार्क होटल में मिथुन व बाबू दो बड़े बैग लेकर कमरा लेने पहुंचे. संदेह होने पर पुलिस ने बैग की जांच की, तो उसमें गांजा भरा मिला. इसकी जानकारी एसएसपी को दी गयी. इसके बाद सिटी डीएसपी शंभु सिंह के नेतृत्व में होटल में छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version