नगर निगम ने 37 मैरेज हॉल और बैंक्वेट हॉल को दी अनुमति

रांची: राजधानी में संचालित 37 बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल को रांची नगर निगम ने शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दे दी है. बाकी के 24 बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल के आवेदन को पार्किंग स्थल नहीं रहने के कारण निरस्त कर दिया गया है. अब ये मैरेज हॉल अपने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 1:51 AM
रांची: राजधानी में संचालित 37 बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल को रांची नगर निगम ने शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दे दी है. बाकी के 24 बैंक्वेट हॉल और मैरेज हॉल के आवेदन को पार्किंग स्थल नहीं रहने के कारण निरस्त कर दिया गया है. अब ये मैरेज हॉल अपने यहां किसी प्रकार के आयोजन नहीं कर सकते हैं. यह जानकारी नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को दी. श्री कुमार ने कहा कि कुछ मैरेज हॉल व बैंक्वेट हॉल ऐसे थे, जिनके पास पार्किंग नहीं थी. अगर इन्हें परमिशन दिया जाता तो इससे सड़कों पर जाम लगता. इससे आम लोगों को ही परेशानी उठानी पड़ती.
इन्हें बैंक्वेट हॉल चलाने की दी अनुमति : द काब्स, मौर्या पैलेस, महाराजा इन, कैपिटल रेसिडेंसी स्टेशन रोड, मिलन पैलेस क्लब रोड, स्टील हाउस, ग्रांड ऑकेजन कोकर, होलीडे होम चांदनी चौक, चाणक्य बीएनआर, मैथन मैरेज पैलेस बरियातू, न्यू शगून हटिया, शगून हटिया, पुष्पांजली बैंक्वेट हॉल हटिया, स्वागतम बैंक्वेट हॉल हरमू, एरिन एंड जंक्शन स्टेशन रोड, गैलेक्सी वेब कचहरी चौक, रॉयल पैलेस रातू रोड, सेलिब्रेशन कांके रोड, दी बॉलरूम कांके रोड, नित्या बैंक्वेट हॉल मेन रोड, गंगा आश्रम कचहरी रोड, सूरज बैंक्वेट हॉल कोकर, आइएमए करमटोली आदि हैं.
15 को मैरेज हॉल कम बैंक्वेट हॉल की अनुमति : नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के 15 भवनों को मैरेज हॉल सह बैंक्वेट हॉल संचालन की अनुमति प्रदान की गई है. इनमें अमलताश अशोक नगर, बीएनआर चाणक्य, हॉलीडे होम चांदनी चौक, ट्यूलिप लिली सिरमटोली, पलाश लोटस सिरमटोली, राज पैलेस रातू रोड, होटल संस्कार मोरहाबादी, संगम गार्डेन मोरहाबादी, वृंदावन बैंक्वेट मोरहाबादी, अवध वाटिका इंद्रपूरी रातू रोड, सुमीरन बैंक्वेट हटिया, ब्यूटी मैरेज हॉल डोरंडा, ग्रांड बाल रूम वन मेन रोड, जेएन जींस मैरेज गार्डेन बजरा आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version