रांची : कचहरी स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा के समीप बुधवार दोपहर 3़ 30 बजे व्यवसायी कुंदन शर्मा से दो अपराधियों ने तीन लाख रुपये छीन लिये. उन्होंने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. स्वास्तिक इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक कुंदन शर्मा ने 100 नंबर (पुलिस कंट्रोल रूम) पर कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. उन्होंने पीसीआर वैन को आपबीती बतायी. उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद वे कोतवाली पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी़.
ट्रैफिक पुलिस ने कार में चिपका दी नो पार्किंग का परची : घटना की जानकारी मिलने पर व्यवसायी के रिश्तेदार जब कोतवाली थाना पहुंचे तो थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण कार को बाहर पार्क कर दिया. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस आयी और उनकी कार पर नो पार्किंग का परची चिपका दिया़ भुक्तभोगी व्यवसायी के दोस्त व झामुमो जिला उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने कहा कि चेकिंग होने के बाद भी अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देते हैं, दूसरी ओर रपट लिखाने पहुंचे परिजनों की कार पर नो पािर्कंग का परचा िचपकाते हैं.
क्या है मामला : व्यवसायी कुंदन शर्मा ने बताया कि वे बैंक से रुपये थैला में लेकर निकले और अपनी बाइक के हैंडल में उसे टांग रहे थे़ इसी दौरान पीछे से काले रंग के पल्सर से दो अपराधी आये और थैला लेकर भाग गये़ उन्होंने कहा कि बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुआ था. अपराधी मछली घर होते हुए कांके रोड की ओर निकल गये़ उन्होंने मछली घर तक उनका पीछा किया था. बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं लिखा था.