पांडरपाला में पड़ोसी से परेशान लड़की ने फांसी लगायी

धनबाद. पांडरपाला में पड़ोसी युवक की करतूतों से परेशान सलीना खातून (16) ने बुधवार की सुबह फांसी लगा ली. सलीना के पिता मुख्तार अंसारी ने पड़ोसी महजो (20) के खिलाफ बेटी को धमकी देने, छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया है. मां पर भी बेटे महजो को सहयोग करने का आरोप है. मुख्तार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 9:23 AM
धनबाद. पांडरपाला में पड़ोसी युवक की करतूतों से परेशान सलीना खातून (16) ने बुधवार की सुबह फांसी लगा ली. सलीना के पिता मुख्तार अंसारी ने पड़ोसी महजो (20) के खिलाफ बेटी को धमकी देने, छेड़छाड़ कर परेशान करने का आरोप लगाया है. मां पर भी बेटे महजो को सहयोग करने का आरोप है. मुख्तार ने पीएमसीएच में सरायढेला पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है. उसने पुलिस को बताया कि सुबह आठ बजे उसे छोटी बेटी ने सूचना दी कि सलीना दीदी ने फांसी लगा ली है. बगल में ही उनकी ससुराल है. ससुराल के लोग बाहर गये हुए हैं. बेटी सलीना वहीं थी. छोटी बेटी की सूचना पर वह ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी फांसी लगाकर बांस से लटकी हुई है. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिता का कहना है कि पांडरपाला न्यू इस्लामपुर का महजो एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर राखा था. महजो की धमकी से तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया है. मुख्तार के अनुसार महजो कहता था कि कहीं शादी करोगी तो पूरे परिवार को जान मार देंगे. मंगलवार की रात आठ बजे महाजो ने मेरे ससुराल वाले घर पर जाकर बेटी को जान मारने की धमकी दी थी. महजो की मां उसकी मदद करती थी.

वह भी कहती थी कि वह सलीना को ही बहू बनायेगी. महजो शादी करेगा तो सलीना से. मुख्तार गांधीनगर में सिलाई मशीन चलाते हैं. मुख्तार का कहना है कि महाजो एक बार उसकी बेटी का कागज लेकर फाड़ दिया था जिससे वह परीक्षा नहीं दे पायी थी. जनवरी में उसके साला के साथ भी मारपीट की थी. पुलिस में शिकायत करने पर भी महजो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. वह (मुख्तार) चार बेटी व दो बेटे के पिता हैं. मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. एक बेटी को मार दिया गया. कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version