बड़ा जमुआ में भव्य पंडाल में बिराजेंगी माता रानी
बरवाअड्डा: श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बड़ाजमुआ में इस बार श्रद्धालु भव्य पंडाल में माता रानी के दर्शन करेंगे. यहां बन रहे पंडाल की ऊंचाई 55 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी. स्थानीय मंडल डेकोरेटर के कारीगर रोहिणी मंडल के नेतृत्व में दिन-रात पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं. पंडाल पर तीन लाख रुपये आैर […]
बरवाअड्डा: श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बड़ाजमुआ में इस बार श्रद्धालु भव्य पंडाल में माता रानी के दर्शन करेंगे. यहां बन रहे पंडाल की ऊंचाई 55 फीट और चौड़ाई 40 फीट होगी. स्थानीय मंडल डेकोरेटर के कारीगर रोहिणी मंडल के नेतृत्व में दिन-रात पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं. पंडाल पर तीन लाख रुपये आैर विद्युत सज्जा पर करीब दो लाख का खर्च आयेगा. लाइटिंग का जिम्मा भारत लाइट को दिया गया है. पूजा को देखते हुए स्थानीय युवक मंदिर परिसर एवं आस-पास क्षेत्रों कीसफाई में लगे हैं.
2010 में हुई पूजा की शुरुआत : बड़ाजमुआ में स्थानीय लोगों ने वर्ष 2010 में बैठक बुलायी और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बड़ाजमुआ का नामकरण कर पूजा की शुरुआत की. वर्तमान में यहां भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है़.
मेला में आयोजन : पूजा कमेटी की ओर से बड़ाजमुआ मैदान में तारामाची, मीना बाजार, झूले, खाने-पीने के दुकान के अलावा खरीदारी के लिए दर्जनों दुकान लगते हैं.
यह है पूजा कमेटी : संरक्षक जिप सदस्य- अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष- गोपाल महतो, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष पन्ना लाल महतो, मोहन राय, बंटी विश्वकर्मा आदि, सचिव लालू महतो, सह सचिव डॉ एनसी विश्वास, हरि महतो, संगठन सचिव सिकंदर चौहान, रामाशंकर बराट, द्विजपद महतो, कोषाध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा, सदस्य पससं गणेश चौरसिया, रामकिशुन विश्कर्मा, सुशील महतो, सुरेश महतो, विजय गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, महेश्वर महतो, गौतम सिंह, मुकेश यादव, अजय महतो, राहुल कुमार साव, त्रिपुरारी पासवान आदि.