किसी भी हमले का जवाब दे सकती है सेना : यशवंत सिन्हा
हजारीबाग: भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि 45 साल बाद पहली बार हमारी सेना ने एलओसी पार कर आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया. वहां अॉपरेशन चला कर हर भारतीय कमांडो सुरक्षित लौटा. हजारीबाग की जनता भारत सरकार व फौज के साथ है. श्री सिन्हा ने कहा कि एलओसी […]
हजारीबाग: भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि 45 साल बाद पहली बार हमारी सेना ने एलओसी पार कर आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया. वहां अॉपरेशन चला कर हर भारतीय कमांडो सुरक्षित लौटा. हजारीबाग की जनता भारत सरकार व फौज के साथ है. श्री सिन्हा ने कहा कि एलओसी के उस पार आतंकी कैंप ध्वस्त करने का फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सेना बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने 1971 में सीमा पार कर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था : जय जवान, जय किसान. अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान के बाद जय विज्ञान जोड़ा. अब इस नारे में जय गुरु महान जोड़ने का समय आ गया है. अब नया नारा होना चाहिए : जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय गुरु महान.
श्री सिन्हा ने उक्त बातें टाउनहॉल में प्रभात खबर द्वारा आयोजित गुरु सम्मान समारोह में कही. समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े 300 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें स्कूल-कॉलेज के शिक्षक, प्राचार्य से लेकर कोचिंग संस्थानों के निदेशक तक शामिल थे. मौके पर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय समेत कई लोग मौजूद थे.