विनय अध्यक्ष और रंजीत महासचिव बने

रांची. चेंबर अॉफ कॉमर्स की सत्र 2016-17 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. विनय अग्रवाल अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि रंजीत गाड़ोदिया को महासचिव बनाया गया है. चैंबर चुनाव में इस वर्ष विजयी हुये सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक गुरुवार को चैंबर भवन में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 1:38 AM
रांची. चेंबर अॉफ कॉमर्स की सत्र 2016-17 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. विनय अग्रवाल अध्यक्ष चुने गये हैं, जबकि रंजीत गाड़ोदिया को महासचिव बनाया गया है. चैंबर चुनाव में इस वर्ष विजयी हुये सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक गुरुवार को चैंबर भवन में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव हुआ. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया, विष्णु बुधिया थे. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रसाद कनोई, आरडी सिंह, प्रदीप जैन, अश्विनी रजगढ़िया, राम बांगड आदि उपस्थित थे.
नयी टीम के पदाधिकारी
अध्यक्ष : विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष : तुलसी पटेल, उपाध्यक्ष: कुणाल अजमानी, महासचिव: रंजीत गाडोदिया, सह सचिव: आनंद गोयल, सह सचिव: राहुल मारू, कोषाध्यक्ष: सोनी मेहता.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष : कोल्हान प्रमंडल : आलोक चौधरी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल : अशोक जैन, पलामू प्रमंडल : प्रदीप कुमार, दक्षिणी छोटानागपुर : पदम कुमार साबू, संताल परगना प्रमंडल : प्रदीप बाजला.

Next Article

Exit mobile version