बेलगाम अफसरों पर करनी होती है कार्रवाई : कृषि मंत्री

धनबाद. राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि बेलगाम अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी होती है. किसी को मनमानी की छूट नहीं दी जा सकती. गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने केवल 66 दिन में ही नगर आयुक्त के तबादले संबंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 8:38 AM

धनबाद. राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि बेलगाम अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए सरकार को कार्रवाई करनी होती है. किसी को मनमानी की छूट नहीं दी जा सकती.

गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने केवल 66 दिन में ही नगर आयुक्त के तबादले संबंधी सवाल के जवाब में उक्त बातें कहीं. मंत्री ने कहा कि धनबाद के नगर आयुक्त रहे रमेश घोलप के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में ही राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर किया. रघुवर सरकार के कार्यकाल में काम नहीं करने वाले किसी भी अधिकारी को छोड़ा नहीं जायेगा. अधिकारियों को चाहिए कि वे कानून के दायरे में काम करें. जो काम करेंगे उन्हें सरकार पूरा सहयोग करेगी. ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चलाने के विपक्ष के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इसका एक भी उदाहरण विपक्षी दलों के पास नहीं है.

बंद कमरे में सांसद और घोलप में गुफ्तगू

निवर्तमान नगर आयुक्त रमेश घोलप गुरुवार को सांसद पशुपति नाथ सिंह के घर पहुंचे. दोनों ने बंद कमरे में गुफ्तगू की. सांसद ने कहा कि श्री घोलप शिष्टाचार के तहत धनबाद से जाने से पहले मिलने आये थे. इसका कोई मतलब नहीं निकालना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version