मजदूरों को पैसा देने से कोल इंडिया भाग रहा है. चार अक्तूबर तक बोनस का भुगतान नहीं हुआ, तो पांच को तालाबंदी की जायेगी. इस मुद्दे पर मजदूर यूनियनों में एकता नहीं होने के कारण दबाव नहीं बन पा रहा है. मुद्दा एक है, तो मिल कर लड़ाई लड़नी चाहिए. इस मौके पर सुखदेव प्रसाद, केएन वर्मा, मनोज कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, रंजीत राम, एमिल कुजूर, मनोज कुमार गुप्ता, हफीजुर रहमान आदि मौजूद थे.
Advertisement
बोनस के लिए सीसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन
रांची: द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने एक लाख रुपये बोनस भुगतान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. यूनियन के सदस्यों ने नारेबाजी की. महासचिव सनत कुमार मुखर्जी ने कहा कि अब तक बोनस के लिए बैठक की घोषणा नहीं हुई है. दशहरा शुरू हो गया है. अधिकारियों […]
रांची: द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने एक लाख रुपये बोनस भुगतान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. यूनियन के सदस्यों ने नारेबाजी की. महासचिव सनत कुमार मुखर्जी ने कहा कि अब तक बोनस के लिए बैठक की घोषणा नहीं हुई है. दशहरा शुरू हो गया है. अधिकारियों को चार से लेकर 15 लाख रुपये तक पीआरपी मिला है.
चलाया जनसंपर्क अभियान : आरसीएमएस ने तीन अक्तूबर के धरना को लेकर मुख्यालय के कार्यालयों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया. सदस्यों ने बोनस भुगतान में हो रही देरी की जानकारी दी. अधिक से अधिक संख्या में कर्मियों को इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया. कई स्थानों पर पोस्टर भी चिपकाया गया. शनिवार को हैंडबिल बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement