ई-रिक्शा के परमिट का मुद्दा भी उठा, जिसमें डीटीओ प्रतिनिधि ने बताया कि 399 ई-रिक्शा का पंजीयन कर लिया गया है. इस पर निगम की ओर से कहा गया कि यूनिक कोड दें, जिससे ई-रिक्शा काे परमिट दिया जाये. बैठक में सिटी बस संचालक को निर्देश दिया गया कि जो सात बसें उन्होंने खड़ी कर रखी हैं, उसे शीघ्र रूट पर निकाला जाये. बैठक में आइटीबीपी, सिटी बस संचालक व डीटीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
सिटी बसों के नये रूट तय होंगे
रांची. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को यातायात की समीक्षा की. नगर आयुक्त ने एजेंसी आइटीबीपी को निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के बाद सिटी बस के नये रूट का निर्धारण करें. उन्होंने कहा कि रूट संख्या एक (धुर्वा से आइटीआइ ) के लिए स्टॉपेज तय कर उसके डिमार्केशन का कार्य शुरू किया जाये. ई-रिक्शा […]
रांची. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को यातायात की समीक्षा की. नगर आयुक्त ने एजेंसी आइटीबीपी को निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के बाद सिटी बस के नये रूट का निर्धारण करें. उन्होंने कहा कि रूट संख्या एक (धुर्वा से आइटीआइ ) के लिए स्टॉपेज तय कर उसके डिमार्केशन का कार्य शुरू किया जाये.
जीपीएस से सिटी बसों की होगी मॉनिटरिंग : नगर निगम सिटी बसों की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगायेगा. इससे यह पता चल पायेगा कि बसें सड़क पर निकली है या नहीं जीपीएस सिस्टम के लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया.
26 हाेर्डिंग हटे, अन्य को हटाने का आदेश : बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि हाेर्डिंग हटाने के कार्य में तेजी लायें, वरना सख्त कार्रवाई की जायेगी. पांच गुना जुर्माना वसूला जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि 26 हाेर्डिंग को हटा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement