मोरहाबादी में होगा रावण दहन

रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को बनाया गया है. बिरादरी की रविवार को पंजाबी भवन में आयोजित बैठक के संबंध में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:11 AM
रांची : पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को बनाया गया है.
बिरादरी की रविवार को पंजाबी भवन में आयोजित बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि इस वर्ष भव्य आतिशबाजी के लिए कोलकाता से विशेष कारीगर बुलाये गये हैं. जबकि भांगड़ा एवं जैप बैंड सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे.
कमेटी के चेयरमैन अशोक माकन ने बताया कि इस वर्ष रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई बढ़ायी गयी है. दशहरा कमेटी के सचिव अरुण चावला ने बताया कि पुतलों के निर्माण के लिए गया के मो मुसलिम एवं उनकी टीम लगी हुई है. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अरुण चावला को प्रवक्ता बनाया गया. बैठक में मुकुल तनेजा, सुधीर उग्गल, रंदीप आनंद, राजेश मेहरा, पीडी सखूजा, विजय सखूजा, रवि पराशर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version