जाली पेपर बना कर कोयला तस्करी करनेवाले पांच लोगों पर केस दर्ज

गिरफ्तार चालक को पुलिस ने भेजा जेल ट्रक से रामगढ़ से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था कोयला पुलिस ने बुटी मोड़ के पास ट्रक पकड़ा था रांची : जाली पेपर के आधार पर रामगढ़ से कोयला तस्करी कर जमशेदपुर ले जानेवाले के खिलाफ रविवार को सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:24 AM
गिरफ्तार चालक को पुलिस ने भेजा जेल
ट्रक से रामगढ़ से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था कोयला
पुलिस ने बुटी मोड़ के पास ट्रक पकड़ा था
रांची : जाली पेपर के आधार पर रामगढ़ से कोयला तस्करी कर जमशेदपुर ले जानेवाले के खिलाफ रविवार को सदर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया, उनमें ट्रक चालक संजय कुमार, ट्रक के मालिक अमन श्रीवास्तव, आरके इंटरप्राइजेज के संचालक राज कुमार गुप्ता और डीलर अनिल सिंह का और अज्ञात खलासी का नाम शामिल है. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार चालक को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. केस सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भोला प्रसाद की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार 30 सितंबर की सुबह सदर थाना की पुलिस ने बूटी मोड़ के पास से एक ट्रक काेयला जब्त किया था. पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में चालक संजय को हिरासत में ले लिया था, जबकि खलासी भाग निकला था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. चालक ने बताया वह रामगढ़ से कोयला लोड कर जमशेदपुर ले जा रहा था. चालक ने कोयला के संबंध में पेपर पुलिस के सामने के पास प्रस्तुत किया था.
इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए निर्गत किया गया था टीन नंबरजांच में क्रम में पुलिस ने पाया कि कोयला के संबंध में चालक ने वाणिज्यकर उपायुक्त रामगढ़ कार्यालय का जो टिन नंबर प्रस्तुत किया था, वह टिन नंबर राज कुमार गुप्ता के नाम पर है.
वह टिन नंबर इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल आदि के लिए निर्गत है. संबंधित टिन नंबर पर कोयला का कारोबार नहीं हो सकता है. रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय द्वारा संबंधित टिन नंबर को फरजी बताया गया है. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि प्राथमिकी में शामिल लोग जाली कागजात के आधार पर अवैध रूप से चोरी के कोयले का व्यापार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version