राजभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचा युवक, हिरासत में लिया गया

रांची : प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को मायकेवाले द्वारा बंधक बनाये जाने के विरोध में युवक राजू कुमार सिंह रविवार को दिन के 11 बजे राजभवन के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा़ सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंची, उस दौरान पतरातू पुलिस भी वहां पहुंच गयी थी़ कोतवाली पुलिस ने उसे पतरातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:26 AM
रांची : प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को मायकेवाले द्वारा बंधक बनाये जाने के विरोध में युवक राजू कुमार सिंह रविवार को दिन के 11 बजे राजभवन के समक्ष आत्मदाह करने पहुंचा़ सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंची, उस दौरान पतरातू पुलिस भी वहां पहुंच गयी थी़
कोतवाली पुलिस ने उसे पतरातू पुलिस को सौंप दिया़ राजू कुमार सिंह रामगढ़ थाना क्षेत्र के भुरकुंडा, हाथीदाड़ी का रहनेवाला है, जबकि युवती सुष्मिता कुमारी भुरकुंडा के जवाहर नगर निवासी चंद्रदेव यादव की पुत्री है़
युवक का कहना है कि उन्होंने 13 मई 2016 को जमशेदपुर में मनोकामना नाथ शिव दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. हम दोनों बालिग है़, किंतु इस विवाह से नाराज मेरी पत्नी के अभिभावक कुछ अपराधी के साथ उठा कर उसे अपने पैतृक आवास उत्तर प्रदेश के बलिया ले गये हैं और प्रताड़ित कर रहे है़ं

Next Article

Exit mobile version