जमादार ने युवक को पीटा, निलंबित
रांची : पीसीआर-27 के पुलिसकर्मी दीपक उरांव ने मोरहाबादी मैदान में उपेंद्र यादव की डंडा से अंधाधुंध पिटाई कर उसके पैर तोड़ दिये. बाद में आधा घंटा तक पेट्रोलिंग करने के बाद उसे रिम्स में लाकर छोड़ दिया़, जहां उसका इलाज चल रहा है़ उसके दोनों पैर सहित पूरे शरीर पर डंडा से पिटाई के […]
रांची : पीसीआर-27 के पुलिसकर्मी दीपक उरांव ने मोरहाबादी मैदान में उपेंद्र यादव की डंडा से अंधाधुंध पिटाई कर उसके पैर तोड़ दिये. बाद में आधा घंटा तक पेट्रोलिंग करने के बाद उसे रिम्स में लाकर छोड़ दिया़, जहां उसका इलाज चल रहा है़ उसके दोनों पैर सहित पूरे शरीर पर डंडा से पिटाई के जख्म है़
उपेंद्र का दावा है कि पुलिसकर्मी दीपक उरांव नशे में था़ युवक न्यू एरिया मोरहाबादी, एदलाहातू के समीप रहनेवाले है. इधर, जानकारी मिलते ही उपेंद्र यादव के पिता प्रेमचंद यादव, उसका छोटा भाई व अन्य परिजन रिम्स पहुंचे़ उनलोगों ने कहा कि इस प्रकार तो उग्रवादियों को भी नहीं पिटा जाता़ जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस भी रिम्स पहुंची अौर घटना की जानकारी ली़ बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने कहा कि यदि उपेंद्र यादव ने गलती की थी, तो उसे उठा कर थाना लाना चाहिए था़
पिटाई करने का अधिकार उन्हें नहीं है़ उपेंद्र ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के करीब चंदन व सन्नी के साथ वे लोग शराब लेकर मोरहाबादी मैदान में बैठे थे़ पहला पैक बनाया ही था कि उसी समय पीसीआर-27 वहां पहुंचा़ हमारे पास पहुंचते ही पुलिसकर्मी गाली-गलौज करने लगे और बेदर्दी से पिटाई कर दी.