पूजा के लिए बहू बाजार में नयी ट्रैफिक व्यवस्था

रांची : दुर्गा पूजा के दौरान बहू बाजार में लगनेवाले जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नयी व्यवस्था तैयार की है़ रोड के बीच में ट्रॉली (स्लाइडिंग बैरियर) और डेलीनेटर लगा कर दो भागों में बांटा गया है़ अब कांटाटोली चौक से आनवाले वाहन अपने लेन व सुजाता चौक से अानेवाले वाहन अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 5:33 AM
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान बहू बाजार में लगनेवाले जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नयी व्यवस्था तैयार की है़ रोड के बीच में ट्रॉली (स्लाइडिंग बैरियर) और डेलीनेटर लगा कर दो भागों में बांटा गया है़
अब कांटाटोली चौक से आनवाले वाहन अपने लेन व सुजाता चौक से अानेवाले वाहन अपने लेन में चलेंगे. अोवरटेक या गलत लेन में घुसनेवाले वाहनों पर जुर्माना किया जायेगा. यातायात कोतवाली थाना प्रभारी इस पर निगरानी रखेंगे.
आवश्यकता पड़ी, तो वहां जवानों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वर्तमान में वहां एक-चार का बल तैनात है़ ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि बहू बाजार से बिशप स्कूल के समीप तक तथा दूसरी ओर ब्लाइंड स्कूल के आगे तक स्लाइडिंग बैरियर व डेलीनेटर लगाये जायेंगे.
स्लाइडिंग बैरियर में रस्सी भी बांधी जायेगी, ताकि दो पहिया वाहन चालक को जबरन रोड क्रॉस करने से रोका जा सके़ दुर्गा पूजा के बाद भी यह व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसी प्रकार की व्यवस्था लालपुर, मिशन व प्लाजा चौक पर भी की जायेगी़
आज से एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक संभालने के लिए लगाया जायेगा
संत जॉन्स स्कूल के 75 एनसीसी कैडेटों को पूजा के दौरान ट्रैफिक संभालने के लिए लगाया जायेगा़ रविवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कैडेटों को ट्रैफिक संभालने के तरीके बताये़ सोमवार को चार बजे से कैडटों को विभिन्न चौक में प्रयोग के तौर पर लगाया जायेगा़, ताकि पूजा तक कैडेट ट्रैफिक संभालना सीख जायें और पूरी तरह से ट्रैफिक पुलिस को सहयोग कर सके़ं

Next Article

Exit mobile version