10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिम जजा के विकास में नशा बाधक

बिशुनपुर: विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा विकास महोत्सव का सोमवार को सिंग बोंगा मैराथन दौड़ चिंगरी से नेतरहाट तक आयोजन के साथ समापन हुआ. मौके पर आदिम जनजाति किसान सम्मेलन का आयोजन चिंगरी स्थित जतरा टाना भगत के स्मारक स्थल में किया गया. मुख्य अतिथि मनिका विधायक हरे कृष्णा सिंह ने कहा […]

बिशुनपुर: विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा विकास महोत्सव का सोमवार को सिंग बोंगा मैराथन दौड़ चिंगरी से नेतरहाट तक आयोजन के साथ समापन हुआ. मौके पर आदिम जनजाति किसान सम्मेलन का आयोजन चिंगरी स्थित जतरा टाना भगत के स्मारक स्थल में किया गया. मुख्य अतिथि मनिका विधायक हरे कृष्णा सिंह ने कहा कि आज आदिम जनजाति अति पिछड़े हुए हैं, जिन्हें झारखंड सरकार हरसंभव सहायता देकर आगे लाना चाह रही है.

आदिम जनजाति का विकास तभी संभव हो पायेगा, जब जनजाति के लोग नशापान से दूर होकर शिक्षा की ओर बढ़ेंगे. विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने कहा कि आदिम जनजातियों के युवक-युवतियों के लिए सरकार ने सीधी नियुक्ति प्रक्रिया लागू की है, जो भी अभ्यर्थी मैट्रिक व इंटर पास हैं, वे लोग विकास भारती में अपना नाम दें, ताकि हम उन्हें रांची में प्रशिक्षण देकर सीधी बहाली करवा सकें.

उन्होंने कहा कि आदिम जनजातियों की आवाज बनने के लिए विधानसभा में एंग्लो इंडियन प्रतिनिधि की तरह आदिम जनजातियों के लिए भी पद होना चाहिए, ताकि आदिम जनजाति समुदाय के लोग अपनी आवाज विधानसभा में उठा सकें. मौके पर कमला कांत पांडेय, भिखारी भगत, महेंद्र भगत, उदय कुमार सिन्हा, पंकज सिंह, अजीत उरांव, परवाल मैत्रा, कुमकुम मैत्रा व संजय कुमार पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें