21 से हटिया-मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रांची: मुंबई से हटिया के लिए पूजा के अवसर पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. 01213 /01214 मुंबई हटिया-मुंबई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 21 अक्तूबर से 25 नवंबर तक छह ट्रिप चलेगी. मुंबई से यह ट्रेन 21 अक्तूबर के अलावा 28 अक्तूबर, 4 नवंबर, 11 नवंबर, 18 नवंबर व 25 नवंबर को खुलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 1:12 AM
रांची: मुंबई से हटिया के लिए पूजा के अवसर पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. 01213 /01214 मुंबई हटिया-मुंबई स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 21 अक्तूबर से 25 नवंबर तक छह ट्रिप चलेगी. मुंबई से यह ट्रेन 21 अक्तूबर के अलावा 28 अक्तूबर, 4 नवंबर, 11 नवंबर, 18 नवंबर व 25 नवंबर को खुलेगी.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन शुक्रवार रात 00:20 बजे खुलेगी अौर शनिवार को सुबह छह बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से यह ट्रेन इसी दिन प्रात: 6:55 बजे खुलेगी अौर रविवार को दिन के 01:15 बजे मुंबई पहुंचेगी.

इसमें 16 साधारण कोच व दो सामान्य यान कोच लगेंगे. इसमें स्लीपर कोच व एसी का कोच नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी अौर इसका अधिक फायदा यात्रियों को नहीं होगा. उधर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की भावना से रेल के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version