डॉक्टर सीएम आवास में 15 को देंगे सामूहिक इस्तीफा

रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड (अाइएमए) व झारखंड राज्य चिकित्सा सेवा संघ (झासा) की बैठक साेमवार को करमटोली चौक स्थित अाइएमए भवन में हुई, जिसमें 15 को मुख्यमंत्री अावास पर जा कर सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया गया. चिकित्सक मुख्यमंत्री को ही इस्तीफा सौंपेंगे. आइएमए के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 1:13 AM
रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड (अाइएमए) व झारखंड राज्य चिकित्सा सेवा संघ (झासा) की बैठक साेमवार को करमटोली चौक स्थित अाइएमए भवन में हुई, जिसमें 15 को मुख्यमंत्री अावास पर जा कर सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया गया.

चिकित्सक मुख्यमंत्री को ही इस्तीफा सौंपेंगे. आइएमए के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह एवं झासा के सचिव डॉ विमलेश सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर को चिकित्सक 11.30 बजे करमटाेली चौक स्थित आइएमए भवन में एकत्र होंगे. वहां से चिकित्सक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री अावास जायेंगे. रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगी. चिकित्सक हाथ में तख्ता पर अपनी मांगों से अवगत करायेंगे.

उन्होंने कहा कि मंगलवार से राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधि वहां के जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे. उनको अपनी मांगों से अवगत करायेंगे. यह बताया जायेगा कि उनकी मांग जायज है. वह उनका समर्थन करें. बैठक में डॉ विमलेश सिंह, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ दिनेश, डॉ शरद, डॉ मृत्युंजय कुमार सहित कई जिला के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version