धर्मांतरण करानेवालों का हो सामाजिक बहिष्कार : सांसद

रातू: गांव के सीधे-साधे लोगों को बरगलाने के काम की निंदा की जानी चाहिए. लालच देकर धर्मांतरण करानेवाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना होगा. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही. वह मंगलवार को कांके प्रखंड के टेंडर गांव में लालच देकर धर्मांतरण कराने व विरोध करने पर मारपीट की घटना को लेकर आयोजित बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 1:45 AM

रातू: गांव के सीधे-साधे लोगों को बरगलाने के काम की निंदा की जानी चाहिए. लालच देकर धर्मांतरण करानेवाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना होगा. उक्त बातें सांसद रामटहल चौधरी ने कही. वह मंगलवार को कांके प्रखंड के टेंडर गांव में लालच देकर धर्मांतरण कराने व विरोध करने पर मारपीट की घटना को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे.

सांसद ने समाज के लोगों से एकजुट होकर विकास के काम में सहयोग की अपील की. पंकज दयाल सिंह ने कहा कि गांव में विशेष समुदाय नहीं होने पर चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. ग्राम प्रधान रंजीत उरांव ने लोगों से लालच में पड़ कर अपना धर्म नहीं छोड़ने की अपील की. ग्रामीणों ने गांव की समस्या उठायी.

सांसद ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर अनिल दयाल सिंह उर्फ बड़े लाल, मनोज दयाल सिंह, विजय दयाल सिंह, वीरू दयाल, मंटू उरांव, रंजीत उरांव, धीरज लाल ठाकुर, नसीब लाल महतो, रामाधार मुंडा, मदन उरांव, छोटू उरांव, शंकर उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version