वज्रपात से एक की मौत, एक घायल
बेडो: नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सहदेव महतो के बड़े पुत्र बजरंग महतो (21 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि छोटा पुत्र सूरज महतो (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम की है. सभी मुडर पहाड़ के समीप खेत में काम कर रहे […]
बेडो: नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सहदेव महतो के बड़े पुत्र बजरंग महतो (21 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि छोटा पुत्र सूरज महतो (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम की है. सभी मुडर पहाड़ के समीप खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी प्लास्टिक की बनी छपरी के नीचे खड़े थे.
इसी दौरान तेज आवाज से साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से बजरंग महतो व सूरज महतो घायल हो गये. परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो ले गये. जहां चिकित्सक डॉ शिरोमणि ने जांच के बाद बजरंग महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूरज को उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.