बीएसएल कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस

बोकारो/रांची: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में सोमवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस पर फैसला हुआ. सेल के इंट्रीगेडेट स्टील प्लांट बोकारो इस्पात संयंत्र, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व आरएमडी माइंस के कर्मियों को 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 1:46 AM
बोकारो/रांची: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा. नयी दिल्ली में सोमवार को हुई एनजेसीएस की बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस पर फैसला हुआ. सेल के इंट्रीगेडेट स्टील प्लांट बोकारो इस्पात संयंत्र, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट व आरएमडी माइंस के कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस मिलेगा, जबकि शेष को आठ हजार रुपये बोनस मिलेगा.

ट्रेनिंग पीरियड के कर्मियों को, चाहे वे किसी भी स्टील प्लांट के हों, उन्हें भी बतौर बोनस आठ हजार रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि कर्मियों के एकाउंट में सात अक्तूबर को चली जायेगी. 2015 में कर्मियों को दुर्गा पूजा के बोनस के रूप में बतौर एडवांस नौ हजार रुपये मिले थे. बैठक में इंटक के जी संजीवा रेड्डी, एटक के गया सिंह, सीटू, एचएमएस, बीएमएस के नेता शामिल हुए. बोकारो से बैठक में एचएमएस से संबंद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह व बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन-इंटक के महामंत्री वीरेंद्र चौबे भी शामिल हुए. यूनियन के नेताओं ने बोनस की राशि पर संतोष प्रकट किया है.
एचइसी कर्मियों को दशमी से पूर्व बोनस
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी कर्मियों को दशमी से पूर्व बोनस भुगतान हो जायेगा. भुगतान के लिए यूनियन लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाये हुए हैं. उन्होंने कर्मियों से आह्वान किया कि निगम विरोधी किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो और उत्पादन पर ध्यान दें.

Next Article

Exit mobile version