25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आने के बाद भी नहीं मिल रहा है नक्शा

रांची: राज्य के कई जिलों का नक्शा झारखंड आ गया है. रांची में लाकर इसे बंदोबस्त कार्यालय में रखा गया है, पर अभी तक उसे खोला नहीं गया है. ऐसे में अभी लोगों को नक्शा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोग नक्शा के लिए दौड़ लगा रहे हैं. सिमडेगा जिले से कुछ लोगों ने […]

रांची: राज्य के कई जिलों का नक्शा झारखंड आ गया है. रांची में लाकर इसे बंदोबस्त कार्यालय में रखा गया है, पर अभी तक उसे खोला नहीं गया है. ऐसे में अभी लोगों को नक्शा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लोग नक्शा के लिए दौड़ लगा रहे हैं. सिमडेगा जिले से कुछ लोगों ने नक्शा के लिए पहले रांची में संपर्क किया, तो उन्हें कहा गया कि अभी नक्शा खोला ही नहीं गया है. खोल कर फोटोकॉपी करायी जायेगी, उसके बाद देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रांची में नक्शा नहीं मिलने पर लोग पटना पहुंचे. पटना में बताया गया कि यहां से नक्शा झारखंड भेज दिया गया है. ऐसे में अब वे नहीं दे सकते हैं.
इधर, लोगों को अपनी जमीन की मापी सहित अन्य काम के लिए नक्शा की जरूरत है. वे कहते हैं कि करीब दो माह से नक्शा नहीं मिल रहा है. अब पूरे नक्शा को व्यवस्थित कर फोटो कॉपी कराने में और दो से तीन माह लगने की संभावना है. लोग कहते हैं कि ऐसी स्थिति में उनका काम काफी प्रभावित हो जायेगा.
पहले क्या था प्रावधान : पहले अगर जिले में नक्शा नहीं मिला, तो लोगों को पटना जाना पड़ता था. वहां जाकर 120 रुपये का चालान कटवाते थे. इसके बाद उन्हें अाधिकारिक तौर पर नक्शा उपलब्ध करा दिया जाता था.
अभी क्या है स्थिति : फिलहाल पटना से आकर सारा नक्शा रांची बंदोबस्त कार्यालय के दूसरे तल्ले में बने रैक में रखा गया है. यह योजना है कि सारे नक्शे का फोटो कॉपी करा कर उसे अलग सुरक्षित रख दिया जाये. लोगों को जरूरत पड़ेगी, तो बाहर रखे कॉपी से दिया जायेगा. इस पर भी बातें हो रही हैं कि रांची में सारे जिलों के नक्शे सुरक्षित रखे जायें और इसकी एक कॉपी संबंधित जिलों को भेज दी जाये. नक्शों की कॉपी के लिए मैन पावर रखने पर विचार हो रहा है. वहीं, कॉपी करने के लिए कई आधुनिक मशीनें भी खरीदी जानी है. फिलहाल ये काम नहीं हो सके हैं. ऐसे में मामला लटका हुआ है. इस बीच दो-तीन दिन के अंदर शेष नक्शे पटना से आने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें