10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा: विसर्जन तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी रांची पुलिस की नजर

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों और ताेरण द्वार बनवाये जा रहे हैं. कारीगर दिन-रात निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं, मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान शहर में भ्रमण करनेवालों […]

राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों और ताेरण द्वार बनवाये जा रहे हैं. कारीगर दिन-रात निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं, मूर्तिकार भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान शहर में भ्रमण करनेवालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूजा समितियों के साथ-साथ जिला प्रशासन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम भी अपने-अपने स्तर पर रणनीति तैयार की है.
रांची: दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशाासन ने गश्ती दंडाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर भी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. शहर भर में 400 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस बल के 600 से अधिक जवानों को तैनात करने की योजना है. इनकी प्रतिनियुक्ति विसर्जन शोभायात्रा तक रहेगी. जिला प्रशासन ने पूरी रांची को सात जाेन में बांटा गया है. हर जोन की जिम्मेवारी वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गयी है. इनकी ड्यूटी रोस्टरवार तय की गयी है. इसके अलावा जोनवार नियंत्रण कक्ष व उप नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. पूजा के दौरान चप्पे-चप्पे पर निगरानी होगी. पूजा के दौरान किसी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिये हैं.
छेड़खानी करने वालों पर भी रहेगी नजर : दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में माता के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां आती हैं. ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की आशंका के मद्देनजर पूजा पंडालों में तैनात पुलिस बलों व दंडाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. उन्हें कहा गया है कि छेड़खानी करने वालों को पकड़ कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

डीसी और एसएसपी ने किया पंडालों का दौरा
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंंडालों का जायजा लिया. टीम में डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी एसपी किशोर कौशल, एडीएम गिरिजा शंकर प्रसाद और महानगर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य शामिल थे.

टीम ने दुर्गा पूजा के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी, अग्निशामक, वोलियंटर व अन्य सुरक्षा के इंतजामों को छह अक्तूबर तक पूरा करने के आदेश दिया है. अधिकारियों की टीम सबसे पहले बिहार क्लब पहुंची और वहां महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी से विचार विमर्श करने के बाद निरीक्षण के लिए निकली. टीम ने बिहार क्लब, दुर्गा बाटी, चर्च रोड, मल्लाह टोली, ओसीसी कंपाउंड(बंगला स्कूल), चंद्रशेखर आजाद, राजस्थान मित्र मंडल, बकरी बाजार, शक्ति स्रोत संघ, विशाल क्लब, आरआर स्पोर्टिंग, मैकी रोड संग्राम क्लब का निरीक्षण किया. जिन पंडालों में सीसीटीवी नहीं लगा है, वहां शीघ्र सीसीटीवी और अग्निशामक यंत्र लगाने और बिजली विभाग से एनओसी लेने का अादेश दिया गया है़ .
कई स्थानों पर लगा सीसीटीवी कैमरा : सुरक्षा के मद्देनजर शहर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. इससे अापराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. सीसीटीवी कैमराें के संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. अधिकारियों की टीम ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. बताया गया कि अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति का चेहरा आसानी से पहचाना जा सकेगा.
आज डोरंडा, हिनू और धुर्वा का होगा निरीक्षण : महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी आैर जिला प्रशासन के अधिकारी बुधवार को डोरंडा, हिनू व धुर्वा के पूजा पंडालों का निरीक्षण करेंगे. इधर मंगलवार को निरीक्षण में महानगर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक डॉ अजीत सहाय व रामधन वर्मन, मनोज खन्ना, प्रदीप राय बाबू, महेश चंद्रा, महेंद्र यादव, संजू पटेल सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें