हथियार समेत युवक गिरफ्तार, दो फरार

इटकी: थाना क्षेत्र के इटकी त्रिबिंधा चौक स्थित पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम के घर के समीप से बुधवार की शाम ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अपना नाम ताहिर व नरकोपी थाना क्षेत्र के डूमरी गांव निवासी बताया है. तलाशी के दौरान युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 1:27 AM

इटकी: थाना क्षेत्र के इटकी त्रिबिंधा चौक स्थित पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम के घर के समीप से बुधवार की शाम ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अपना नाम ताहिर व नरकोपी थाना क्षेत्र के डूमरी गांव निवासी बताया है.

तलाशी के दौरान युवक के पास से उच्च तकनीक का एक विदेशी रिवाल्वर व सात जीवित गोली बरामद हुआ है. एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे थे. गश्त के दौरान पुलिस को आता देख युवक भागने लगे. एक युवक पूर्व जिप सदस्य मसूद के घर में प्रवेश करने का प्रयास किया. उक्त युवक को घर के बाहर खड़े आलम का एक भांजा सहित अन्य युवकों ने पकड़ लिया.

इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गयी और उसे पकड़ कर थाना ले गयी. प्रारंभिक पूछताछ के क्रम में ताहिर ने भागे दोनों युवकों का नाम डुमरी के ही सइद व नूरी बताया है. पुलिस फरार दोनों युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है. गिरफ्तार युवक से भी पूछताछ जारी है. इधर पूर्व जिप सदस्य

आलम का कहना है कि वे सुरक्षा की मांग को लेकर पूर्व में वरीय पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. इस कांड से उन्हें जान का खतरा महसूस होने लगा है.

Next Article

Exit mobile version