युवाओं को रोजगार देना मेरी प्राथमिकता
देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को मधुपुर के चेतनारी से संताल परगना के छह आइटीआइ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को शिक्षा देना और रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. युवा शक्ति को दुनिया के लायक बनाये बिना देश आर्थिक सुपर पावर नहीं बन सकता है. इसलिए 21वीं सदी का […]
देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को मधुपुर के चेतनारी से संताल परगना के छह आइटीआइ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को शिक्षा देना और रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. युवा शक्ति को दुनिया के लायक बनाये बिना देश आर्थिक सुपर पावर नहीं बन सकता है. इसलिए 21वीं सदी का मानव संस्थान तैयार करना होगा.
इसके लिए डिग्री के साथ-साथ हुनर भी जरूरी है. आइटीआइ के माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बनायेंगे. झारखंड में जो उद्योग लगेंगे, उसकी जरूरत के अनुसार युवा प्रशिक्षण लेंगे और प्रशिक्षण पूरा करके उन्हें सीधे रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि 32 आइटीआइ इस सरकार ने स्वीकृत की है. 12 का उदघाटन हुआ है. निकट भविष्य में शेष आइटीआइ भी चालू हो जायेगा. सीएम ने कहा कि सुदूर इलाकों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलेंगे. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक लोगों ने वोट बैंक के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल किया. भाजपा का एक ही नारा है, सबका साथ सबका विकास.
शक्ति रक्षा विवि का फायदा उठायें : उन्होंने युवाओं से कहा कि शक्ति रक्षा विश्वविद्यालय खुल गया है. साइबर क्राइम का काेर्स तीन साल का चल रहा है, उसमें नामांकन करवायें, 10वीं पास करके डिप्लोमा कोर्स करें, किसी भी फोर्स की नौकरी में 10 प्वाइंट मिलेंगे. सरकार सीआइएसएफ की तरह जेआइएसएफ का गठन कर रही है. इसके लिए तीन साल का कोर्स करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता का विकेंद्रीकरण करना चाहती है. इसलिए लिए पंचायतीराज व्यवस्था को और मजबूत करेंगे.
इस माौके पर श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम विभाग के विशेष सचिव आरके सिंह, आयुक्त बालेश्व सिंह, डीआइजी अखिलेश झा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
इन आइटीआइ का हुआ उदघाटन : आइटीआइ चेतनारी मधुपुर सहित महिला आइटीआइ जसीडीह देवघर, आइटीआइ-विद्यासागर, आइटीआइ-सरैयाहाट, आइटीआइ-जरमुंडी एवं आइटीआइ-सुंदर पहाड़ी.