”जियो” सिम से बनाइये घर, टीवी आैर कार को स्मार्ट
रांची : आपके पास यदि ‘जियो’ का सिम है, तो आप इसके माध्यम से न केवल अखबार पढ़ सकते हैं, बल्कि घर को स्मार्ट होम और कार को स्मार्ट कार बना सकते हैं. जियो द्वारा नवी मुंबई के घानसोली में 500 एकड़ क्षेत्र में फैले रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में जियो की क्षमता और करामात को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 6, 2016 1:30 AM
रांची : आपके पास यदि ‘जियो’ का सिम है, तो आप इसके माध्यम से न केवल अखबार पढ़ सकते हैं, बल्कि घर को स्मार्ट होम और कार को स्मार्ट कार बना सकते हैं. जियो द्वारा नवी मुंबई के घानसोली में 500 एकड़ क्षेत्र में फैले रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में जियो की क्षमता और करामात को दिखाने के लिए ‘जियो एक्सपिरिएंस सेंटर’ खोला गया है. यहां देश-विदेश के लोगों को ‘जियो डिजिटल लाइफ’ के अनुभव से अवगत कराया जा रहा है. रिलायंस के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि एक ‘जियो सिम’, ‘राउटर’ तथा कुछ जियो एप डाउनलोड करने से आम लोग अपने जीवन में आमूल परिवर्तन का अनुभव करेंगे.
अॉनलाइन अखबार व मैगजीन पढ़ सकते हैं : जियो मैग्स पर 10 भाषाओं में 200 से अधिक मैगजीन के 5000 से अधिक अंक उपलब्ध हैं. जियो न्यूज पेपर पर 10 भाषाओं में 40 से अधिक समाचार पत्र विभिन्न नगर संस्करणों के साथ उपलब्ध हैं. जियो एक्सप्रेसन्यूज में 15 श्रेणियों की 11 भाषाओं में 500 स्रोतों से न्यूज अपडेट उपलब्ध हैं. इन्हें ऑफ लाइन भी पढ़ा जा सकता है और बुक मार्क कर रखा भी जा सकता है. अपने दोस्तों को भेजा जा सकता है. ‘टेस्ट-टू-स्पीच ऑप्शन में जाकर समाचार व स्टोरी को सलेक्ट कर उसे सुना भी जा सकता है.
पुरानी से लेकर नयी फिल्में भी देख सकते हैं : जियो सिनेमा में 6000 से अधिक हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषाओं की सिनेमा, 1962 से 2016 के प्रमुख टीवी शो के 100,000 एपिसोड, 60 हजार म्यूजिक वीडियो, जियो म्यूजिक पर 20 भाषाओं में 11,000,000 गाने, 1,411 केवीपीएस क्वालिटी में देखे जा सकते हैं. गानों को फिल्म, कलाकार, अभिनेता, गायक आदि के नाम से चयन किया जा सकता है. यह विश्व का पहला टच-लेस म्यूजिक है, जिसमें डिवाइस से डिवाइस यानी फोन से कार डैसबोर्ड पर बिना किसी व्यवधान के हस्तांतरित किया जा सकता है.
दूसरे शहरों से भी अपनी कार पर रख पायेंगे निगरानी : जियो के अधिकारियों का कहना है कि जियो डिवाइस की मदद से अपनी साधारण कार को स्मार्ट कार में बदल सकते हैं. 2013 के बाद सभी कारों में ओबीडी (ऑन बोर्ड डॉयग्नोस्टिक्स) पोर्ट की सुविधा है. इस पोर्ट में बैटरी, तेल, ब्रेक ऑयल से लेकर माइलेज की भी जानकारियां रहती हैं.
जब ओबीडी में पोर्ट को प्लग करेंगे, तो यह जियोफाई के रूप में 10 डिवाइसों के लिए हॉट स्पॉट का काम करेगा. जियोकार कनेक्ट को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने पर यह ड्राइवर की हर गतिविधि की जानकारी देगा. यह रिमोट लोकेशन ट्रैकर, लॉक-अनलॉक, पावर विंडोज, हेडलाइट ऑन-ऑफ से लेकर कई जानकारियां उपलब्ध करायेगा. यदि कार दूसरे शहर में भी है, तो इसकी मदद से अपनी कार पर न केवल निगरानी रखी जा सकेगी, वरन उसे रोका भी जा सकता है. कितना किलोमीटर कार चली है और कितना तेल खर्च हुआ है, इसकी भी जानकारी पल-पल मिलती रहेगी.
घर को बदल देगा डिजिटल होम में : जियो के अधिकारियों का दावा है कि जियो आपके घर को डिजिटल होम में बदल देगा. फाइबर-टू-द-होम, सेट बॉक्स से टीवी स्मार्ट टीवी में बदल जायेगी. यू ट्यूब के 4के वीडियो के साथ-साथ 300 से अधिक चैनल व 50 से अधिक एचडी चैनल अपनी सुविधा के अनुसार कभी और कहीं देख सकते हैं.
जियो क्लाउड की मदद से तसवीर को टीवी पर देख सकते हैं. घर के लैंडलाइन के फोन कॉल को मोबाइल फोन पर सुन सकते हैं. छह से सात स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल कर घर के फोन, टीवी, पंखा, लाइट आदि को स्मार्ट बना सकते हैं तथा घर के बाहर रह कर भी कैमरा से मोबाइल के माध्यम से घर की सुरक्षा की निगरानी रख सकते हैं. डोर बेल बजाने पर घर में नहीं रहते हुए भी अपने मोबाइल फोन से आने वाले से बात कर सकते हैं. अपने मोबाइल से घर का दरवाजा खोल सकते हैं और बंद कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि घर में कुछ गलत गतिविधियां हो रही हैं, तो मोबाइल से अलार्म भी बजा सकते हैं. घर के लैंडलाइन नंबर पर कॉल आया हो और आप घर में नहीं है तो इसे मोबाइल पर भी सुना जा सकता है. घर को स्मार्ट होम बनाने के लिए जियो का राउटर लेना होगा इसके बाद तो जियो खुद सारा काम करने लगेगा.
मनी बैग का काम करेगा ‘जियो मनी’: जियो अधिकारी का कहना है ‘जियो मनी’ मनी बैग का काम करेगा. मोबाइल फोन के जरिये मेट्रो की सवारी की जा सकेगी. मेट्रो के गेट पर स्मार्ट फोन को टच करते ही किराया कट जायेगा. इस बाबत दिल्ली व हैदराबाद से जियो की बात हो गयी है. शीघ्र ही कोलकाता मेट्रो से इस बाबत बातचीत होगी. इस सिम कार्ड के जरिये रिलायंस फ्रेश के साथ-साथ अन्य दुकानों, मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से खरीदारी की जा सकती है.
जियो मनी के जरिये बिजली बिल सहित अन्य बिलों का भुगतान भी किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त जियो की और भी कई महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. जियो लगभग 70 हजार अस्पतालों के साथ करार कर रही है. ग्राहकों को मोबाइल फोन के जरिये चिकित्सा संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसमें विभिन्न तरह के डॉक्टर, पैथोलॉजिकल टेस्ट, डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन, पहले की चिकित्सा का इतिहास व रिकार्ड सभी आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी.