रांची से जमशेदपुर अाने में निकला दम : नेहा धूपिया
रांची: अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि छोटे शहरों में ज्यादा संभावनाएं हैं. अब बड़े कलाकार भी छोटे शहरों से आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धौनी की फिल्म को ही देख लीजिये. झारखंड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इसके लिए जरूरी है कि सरकार बेहतर संसाधन उपलब्ध कराये तथा सड़क, एयरपोर्ट […]
रांची: अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि छोटे शहरों में ज्यादा संभावनाएं हैं. अब बड़े कलाकार भी छोटे शहरों से आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धौनी की फिल्म को ही देख लीजिये. झारखंड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इसके लिए जरूरी है कि सरकार बेहतर संसाधन उपलब्ध कराये तथा सड़क, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं में बढ़ोतरी हो. जमशेदपुर के दौरे पर आयीं सुश्री धूपिया बुधवार को जमशेदपुर स्थित बीडीएस मॉल में सेनको गोल्ड के प्रोमोशन व नये शो रूम के उदघाटन के मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. आपकी यात्रा कैसी रही? इस पर धूपिया ने कहा कि दिल्ली से मुंबई, मुंबई से रांची तक तो ठीक से आ गयी, लेकिन रांची से जमशेदपुर आने में दम निकल गया.
अब कोलकाता होकर वापस जायेंगी, क्योंकि टाटा से रांची तक का रोड काफी खराब है. एक सवाल के जवाब में नेहा धूपिया ने कहा कि मैं सेक्सी नहीं, एग्रेसिव हूं. शादी की चिंता न करें, जब शादी होगी तो उसकी खबर मीडिया में खुद आ जायेगी. करण जौहर के साथ अफेयर्स के सवाल पर कहा कि वे सुलझे हुए जानकार व्यक्ति हैं, इस कारण मैं उनको काफी सम्मान देती हूं.
किसी का खून बहना ठीक नहीं
नेहा धूपिया ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव को मैं भी महसूस कर हूं. मेरे पिता भी सेना में ही थे, लेकिन किसी का खून बहना ठीक नहीं है. सेना के जवानों के साथ मैं उरी और बारामूला जैसी जगहों पर गयी हुई हूं. उनकी कठिन ड्यूटी को भी महसूस करती हूं.