पीएलएफआइ का बंद छह जिलों में असरदार रहा

रांची: बड़कागांव गोलीकांड के खिलाफ पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारखंड बंद शांत गुजरा. लोहरदगा में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण की साइट पर उग्रवादियों द्वारा फायरिंग की गयी. राज्य के छह जिलों खूंटी, गुमला, सिमडेगा, चाईबासा, लोहरदगा व चतरा के ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार रहा. इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में यात्री वाहन नहीं चले. चतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 1:21 AM
रांची: बड़कागांव गोलीकांड के खिलाफ पीएलएफआइ द्वारा आहूत झारखंड बंद शांत गुजरा. लोहरदगा में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण की साइट पर उग्रवादियों द्वारा फायरिंग की गयी. राज्य के छह जिलों खूंटी, गुमला, सिमडेगा, चाईबासा, लोहरदगा व चतरा के ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार रहा.
इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में यात्री वाहन नहीं चले. चतरा में कोयले की ढुलाई व उत्खनन का काम प्रभावित रहा. रांची के आइटीआइ बस स्टैंड से गुमला, सिमडेगा के लिए खुलने वाले वाहन नहीं चले. सिमडेगा के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, केरसई व पाकरटांड़ प्रखंड क्षेत्रों में भी बंद असरदार रहा.

बानो एवं ओड़गा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. जानकारी के मुताबिक पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने बुधवार की रात लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के कुजरा गांव में 28 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर फायरिंग की. उग्रवादियों ने नौ गोलियां चलायीं.

Next Article

Exit mobile version