profilePicture

दो लाख के इनामी उग्रवादी को पुलिस ने जेल भेजा, अड़की में ग्रामसभा में की थी फायरिंग

रांची/खूंटी: तोरपा पुलिस ने दो लाख का इनामी उग्रवादी पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर अमर गुड़िया को गुरुवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी खूंटी के एसपी अनिस गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि अमर गुड़िया अड़की थाना क्षेत्र के राय तोड़ांग गांव की ग्रामसभा में अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 1:22 AM
रांची/खूंटी: तोरपा पुलिस ने दो लाख का इनामी उग्रवादी पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर अमर गुड़िया को गुरुवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी खूंटी के एसपी अनिस गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि अमर गुड़िया अड़की थाना क्षेत्र के राय तोड़ांग गांव की ग्रामसभा में अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या करने की घटना में शामिल था. उसके निर्देश पर ही टेबो क्षेत्र के एरिया कमांडर नोएल के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था.

उन्होंने बताया कि चार फरवरी 2005 को तपकारा ओपी क्षेत्र में आइडी बम लगाकर पुलिस टीम को उड़ाने की साजिश में भी अमर शामिल था. अमर मंगरा और शनिचर सुरीन के दस्ते में रहता था. असपी ने बताया कि उसके पास से .9 एमएम की एक पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, सात मोबाइल और 10,500 रुपये बरामद किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि अमर गुड़िया तोरपा थाना के उनुगदा गांव के पास अपने गिरोह के उग्रवादियों के साथ था. इस सूचना पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम जैसे ही उनुगदा गांव के पास पहुंची और घेराबंदी करने लगी, उसी दौरान अमर और अन्य उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर अमर गुड़िया को पकड़ लिया. बुतरू मुंडा, संतोष गुड़िया, बिरसा भेंगरा, बागराय चंपी सहित अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. एसपी ने कहा कि अमर गुड़िया पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया का दाहिना हाथ था. सरकार ने उस पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है. अमर ने संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. अमर के खिलाफ तोरपा थाने में 18, रनिया में सात, मुरहू व बंदगांव थाने में चार–चार मामले दर्ज हैं. अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version