प्रक्रिया: रांची में दो फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है, तीन कंपनियाें ने डाली निविदा

रांची: रांची में बननेवाले दोनों फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए तीन कंपनियों ने निविदा डाली है. निविदा का टेक्निकल बिड खोला गया है. दिल्ली की कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई की जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड और हैदराबाद की नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निविदा डाली है. फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद ही यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 1:25 AM
रांची: रांची में बननेवाले दोनों फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए तीन कंपनियों ने निविदा डाली है. निविदा का टेक्निकल बिड खोला गया है. दिल्ली की कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई की जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड और हैदराबाद की नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निविदा डाली है. फाइनेंशियल बिड खोलने के बाद ही यह तय हो पायेगा कि फ्लाई ओवर का निर्माण कौन कंपनी करेगी. फिलहाल जुडको में अभी तकनीकी मूल्यांकन चल रहा है. एक-दो दिनों में फाइनेंशियल बिड खोला जायेगा.
गौरतलब है कि नगर विकास विभाग द्वारा रातू रोड चौक से हरमू पुल तक और कांटा टोली चौक के समीप वाइएमसीए से एचबी रोड स्थित मंगल टावर तक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है. कांटा टोली फ्लाई ओवर की लंबाई 700 मीटर होगी. इसकी लागत 192 करोड़ रुपये होगी.
वहीं रातू रोड चौक में बनने वाला फ्लाई ओवर राजभवन के समीप वाली सड़क से रातू रोड चौक, हरमू रोड, गाड़ी खाना चौक, किशोरगंज चौक, भारत माता चौक होते हुए हरमू नदी पुल तक बनेगा. इसकी लंबाई 3.1 किमी के करीब है. इसकी लागत 330.7 करोड़ रुपये की होगी. नगर विकास के अधीन बनी कंपनी जुडको द्वारा निविदा का कार्य कराया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि अक्तूबर माह तक एल-वन का चयन कर लिया जायेगा. इसके बाद भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. हरमू रोड में फ्लाई ओवर के लिए बिजली कनेक्शन भी नगर निगम के माध्यम से ले लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version