रांची : बड़कागांव गोली कांड को लेकर आम आदमी पार्टी 16 अक्टूबर को राजभवन के सामने प्रतिवाद करेगी. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आज बड़कागांव का दौरा किया है. ‘आप’ पार्टी ने पुलिस की गोली से मृत ग्रामीणों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.
Met families of dead n injurd by firing against forceful land grab 4 NTPC@Badkagaon,Jhrkhnd. state terrorising ppl 4 land @AAP4Jharkhand pic.twitter.com/fvQbkC1Y5c
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) October 7, 2016
ज्ञात हो कि बड़कागांव में पिछले दिनों जमीन अधिग्रहण के विरोध को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना दिया था. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी. पुलिस की गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गयी. मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.