बच्चों के साथ मेला घुमने जा रहे हैं, तो यह करें
रांची: दुर्गा पूजा मेले की भीड़ में अगर आप बच्चों को लेकर जाते है, तो उसके पॉकेट में अपना मोबाइल नंबर और पता लिखकर डाल दें. कोई संदिग्ध वस्तु या लावारिस सामान दिखे, तो उसे हाथ नहीं लगायें, इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना, वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों या पूजा समिति को दें. किसी मनचले या […]
रांची: दुर्गा पूजा मेले की भीड़ में अगर आप बच्चों को लेकर जाते है, तो उसके पॉकेट में अपना मोबाइल नंबर और पता लिखकर डाल दें. कोई संदिग्ध वस्तु या लावारिस सामान दिखे, तो उसे हाथ नहीं लगायें, इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना, वहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों या पूजा समिति को दें.
किसी मनचले या शरारती तत्व पर नजर पड़े, तो तुरंत मेले या पूजा पंडाल के पास तैनात दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी को बतायें. मेले की भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के आपके जेवर आदि छीन सकते हैं, इसलिए यह कोशिश करें कि मेला घुमने के दौरान कीमती जेवर, गले में चेन आदि पहन कर न जायें.
महानगर दुर्गा पूजा समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. समिति ने श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों से आग्रह किया है कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
डॉ अजीत सहाय 9431106561
मनोज खन्ना 9431172082
रामधन बर्मन 9431114477
प्रेम वर्मा 9431904838
प्रदीप राय बाबू 9431325552
संजय सिन्हा 9430345882
विक्की यादव 9576691191
रमेश गोप 8986766710
महेंद्र यादव 9204752389
अर्जुन उरांव 9431378442