अपनी 3.64 एकड़ जमीन बेचेगा बीआइटी मेसरा

रांची: बीआइटी मेसरा 3.64 एकड़ जमीन बेचेगा. बीआइटी प्रबंधन ने यह जमीन ओरमांझी स्थित चकला गांव (बिरसा जैविक उद्यान के पास) में खरीदा था. लगभग 12 वर्ष पूर्व बीआइटी मेसरा ने उक्त जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की योजना तैयार की थी, लेकिन योजना को आरंभ करने में तकनीकी अड़चने आने पर इसे स्थगित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 1:29 AM
रांची: बीआइटी मेसरा 3.64 एकड़ जमीन बेचेगा. बीआइटी प्रबंधन ने यह जमीन ओरमांझी स्थित चकला गांव (बिरसा जैविक उद्यान के पास) में खरीदा था. लगभग 12 वर्ष पूर्व बीआइटी मेसरा ने उक्त जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की योजना तैयार की थी, लेकिन योजना को आरंभ करने में तकनीकी अड़चने आने पर इसे स्थगित कर दिया गया है.

योजना स्थगित होने के बाद बीआइटी ने उक्त जमीन को बेचने का निर्णय लिया है. जमीन बेचने से पूर्व प्रबंधन ने कानूनी सलाह ली है. बीआइटी के कुलसचिव के अनुसार अोरमांझी थाना अंतर्गत चकला स्थित खाता नंबर 135 अौर 136 के तहत यथास्थिति अवस्था में जमीन की बिक्री की जा रही है.

कोई भी व्यक्ति इस जमीन को खरीद सकता है. इसके लिए 22 अक्तूबर 2016 तक 25 हजार रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपना लिखित प्रस्ताव रजिस्ट्रार के नाम से जमा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version