तीन दिन में बाजार में बरसेंगे Rs 73 करोड़

रांची : महंगाई के बावजूद त्योहार की मस्ती ने जेब की चिंता जैसे खत्म कर दी है. सातवां वेतनमान और बोनस मिलने से बाजार में उत्साह और बढ़ गया है. त्योहारी बाजार बता रहे हैं कि ग्राहक कम नहीं हुए हैं. व्यापारियों की नजरें ग्राहकों पर गड़ी हुई हैं. दुर्गा पूजा में कार, बाइक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 1:30 AM
रांची : महंगाई के बावजूद त्योहार की मस्ती ने जेब की चिंता जैसे खत्म कर दी है. सातवां वेतनमान और बोनस मिलने से बाजार में उत्साह और बढ़ गया है. त्योहारी बाजार बता रहे हैं कि ग्राहक कम नहीं हुए हैं. व्यापारियों की नजरें ग्राहकों पर गड़ी हुई हैं. दुर्गा पूजा में कार, बाइक व इलेक्ट्रॉनिक बाजार ने जोर पकड़ लिया है. अभी धनतेरस की खरीदारी बाकी है. अनुमान है कि रांची में इन तीन से चार दिनों में लगभग 73.63 करोड़ रुपये के इन सामानों की बिक्री होगी.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 25% का ग्रोथ
पिछले साल की तुलना में इलेक्ट्रोनिक बाजार में इस बार 25 प्रतिशत का ग्रोथ है. अनुमान है कि तीन-चार दिनों में छह से सात करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान बिक जायेंगे. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर मो. ग्यासुद्दीन ने कहा कि इस बार का इलेक्ट्रॉनिक बाजार काफी बढ़िया है. अभी धरतेरस का बाजार बाकी है.
दुर्गा पूजा में कार की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. अभी धनतेरस में यह बिक्री और बढ़ेगी.
पुनीत कुमार पोद्दार, सीएमडी, प्रेमसंस मोटर्स
दुर्गा पूजा व धनतेरस एक ही माह में पड़ा है. इस कारण गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड बढ़ गयी है. अभिषेक सिंह, निदेशक, सुधा मोटर्स

रांची में सामान्य दिनों में 200 बाइक व स्कूटर बिकता है. यह बिक्री लगभग तीन गुना बढ़ गयी है. सुमित जैन, मैनेजिंग पार्टनर, होराइजन होंडा

Next Article

Exit mobile version