13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष सितंबर माह में ही दुर्गापूजा

राजकुमार रांची : नये साल वर्ष 2017 में सितंबर माह में ही शारदीय नवरात्र संपन्न हो जायेगा. 21 सितंबर गुरुवार से नवरात्र शुरू हो जायेगा. 27 सितंबर को महासप्तमी है. इस दिन वाराणसी पंचांग के अनुसार शाम 5.22 बजे तक महासप्तमी है. 5.23 से अष्टमी लग जायेगी, जिस कारण निशा पूजा इसी दिन होगी, जबकि […]

राजकुमार
रांची : नये साल वर्ष 2017 में सितंबर माह में ही शारदीय नवरात्र संपन्न हो जायेगा. 21 सितंबर गुरुवार से नवरात्र शुरू हो जायेगा. 27 सितंबर को महासप्तमी है. इस दिन वाराणसी पंचांग के अनुसार शाम 5.22 बजे तक महासप्तमी है.
5.23 से अष्टमी लग जायेगी, जिस कारण निशा पूजा इसी दिन होगी, जबकि महाअष्टमी की पूजा व व्रत 28 को होंगे. इस दिन उदयाकाल में अष्टमी मिल रही है. 29 को महानवमी व 30 सितंबर को विजयादशमी है. इसी दिन शारदीय नवरात्र का समापन हो जायेगा. पांच अक्तूबर गुरुवार को कोजागरा व लख्खी पूजा है. 17 अक्तूबर मंगलवार को धन तेरस, 19 अक्तूबर गुरुवार को लक्ष्मी पूजा है.
गुरुवार पड़ने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गयी है. मालूम हो कि गुरुवार भगवान विष्णु का दिन है. इस कारण इस दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. 26 अक्तूबर को छठ व्रत है. 27 को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 31 अक्तूबर को प्रबोधनी एकादशी है. वहीं, चार नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है.
वर्ष 2017 में विश्वकर्मा पूजा से छठ महापर्व तक की सूची
17 सितंबर : रविवार विश्वकर्मा पूजा. 19 मंगलवार : अमावस्या. 21 गुरुवार : नवरात्रि प्रारम्भ. 27 सितंबर बुधवार : महासप्तमी. 28 सितंबर गुरुवार : अष्टमी. 29 सितंबर : महानवमी. 30 सितंबर शनिवार : विजयादशमी. अक्तूबर 01 : रविवार पापांकुशा एकादशी. 05 अक्तूबर : अश्विन पूर्णिमा, कोजागरा पूजा, शरद पूर्णिमा. 08 अक्तूबर रविवार : करवा चौथ. 17 अक्तूबर मंगलवार : धन तेरस,. 18 अक्तूबर बुधवार : नरक चतुर्दशी, काली चौदस. 19 अक्तूबर गुरुवार : दीवाली, लक्ष्मी पूजा. 20 अक्तूबर शुक्रवार : गोवर्धन पूजा. 21 अक्तूबर शनिवार : भैया दूज. 26 अक्तूबर गुरुवार : छठ पूजा. 27 अक्तूबर शुक्रवार : छठ पूजा का समापन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें