टाटीसिलवे अप स्टेशन में काम बंद, ध्यान नहीं दे रहा रेलवे

रांची : टाटीसिलवे अप स्टेशन से रेल संचालन का काम बंद कर दिया गया है. इस स्टेशन के सभी स्टाफ डाउन स्टेशन में शिफ्ट हो गये हैं. पहले टिकट भी अप स्टेशन पर कटता था. पर अब डाउन स्टेशन पर ही अप व डाउन, दोनों के टिकट मिलते हैं. इधर स्टेशन खाली तो है ही, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 6:51 AM
रांची : टाटीसिलवे अप स्टेशन से रेल संचालन का काम बंद कर दिया गया है. इस स्टेशन के सभी स्टाफ डाउन स्टेशन में शिफ्ट हो गये हैं. पहले टिकट भी अप स्टेशन पर कटता था. पर अब डाउन स्टेशन पर ही अप व डाउन, दोनों के टिकट मिलते हैं. इधर स्टेशन खाली तो है ही, इसके सभी प्रवेश द्वार पर ताला लगा दिया गया है.
रेलवे कर्मचारियों का ही कहना है कि अगर इस स्टेशन पर कोई दुर्घटना हो जाये या गाड़ियों की चेन पुलिंग हो, तो इसे देखने वाला कोई नहीं है. इस स्टेशन की यात्री सुविधाएं भी बदहाल हैं. यहां बन रहे दो यात्री शेड अब भी अधूरे हैं. करीब साल भर से निर्माणाधीन दोनों शेड बरसात में भी पूरे नहीं किये जा सके हैं. एक छोटे शेड में ही लोग शरण लेने को विवश हैं.
महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी : इस स्टेशन का प्लेटफॉर्म भी लो-लेबल है. इससे महिलाअों व बुजुर्गों को परेशानी होती है. अभी कुछ माह पहले ही एक रेल कर्मी जी तिर्की इसी स्टेशन पर रेलगाड़ी पर चढ़ते वक्त फिसल गये थे. उनका एक पैर नाकाम हो गया है. स्टेशन की इस हालत से स्थानीय लोगों में इसे लेकर नाराजगी है, उनका कहना है कि रेलवे के बड़े अधिकारियों को इस स्टेशन की यात्री सुविधाअों से कोई मतलब नहीं है.

Next Article

Exit mobile version